Dosti shayari – नमस्कार दोस्तों, आज हम Dosti shayari आपके साथ साझा करने जा रहे है, ये Dosti shayari का एकदम नया कलेक्शन है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल हर भारतीय अपना प्रेम, अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए शायरी का सहारा लेते है इसलिए आज हम आपके दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए dosti shayari in hindi लाये हैं
दोस्त हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गए हैं मित्र अनमोल होता है, तो आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए बहुत सारी और एक से बढ़ कर एक Dosti shayari collection आपके लिए उपलब्ध हैं। ये Dosti shayari विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए लिखी गई है। आप हिंदी में Dosti shayari collection की मदद से अपने दोस्तों के साथ आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। हमारे पास आपके के लिए Best shayari 2020 का collection भी है।
दोस्ती शायरी आमतौर पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करते हैं लेकिन कुछ दोस्त हमारे जीवन के बहुत करीब होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते। इसलिए आप दोस्ती शायरी का इस्तेमाल करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। हमारे Sad shayari in hindi के साथ अपनी उदास दिल की भावनाओं को व्यक्त करें।
friendship shayari
प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती
जान हमारी है तेरी दोस्ती
मिस कॉल का सिरप और sms का टेबलेट देते रहना
क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती
******************************
क्या फ़र्क़ है दोस्ती और मोहब्बत में ?
रहते तो दोनों दिल में ही है लेकिन
फ़र्क़ बस इतना है, बरसों बाद मिलने पर
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेता है
******************************
Read also – Raksha bandhan shayari in hindi
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
बिछड़ जाए कभी आपसे हम
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना
******************************
अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे
******************************
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
******************************
दुनिया पैसा देखती हैं ,हम इमानदारी देखते है ,
लोग खवाब देखते हैं हम वर्तमान देखते है,
लोग दोस्तों में जलन देखते हैं
और हम दोस्तों में अपनी ज़िन्दगी देखते हैं
आये थे अकेले इस दुनिया में
और आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया
सारा खेल दोस्ती का है ए मेरे दोस्त
वर्ण जनाजा और बारात एक ही सामान है
******************************
आज बरसो बाद
मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया
दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे
जब बताना हो की दोस्त कैसे होते है
तुम्हे सोच-सोच के हर बात लिखेंगे
******************************
किस्मत तो हमारी भी बहुत जबरदस्त है,
इसीलिए आप जैसा Friend हमारे पास है।
दर्द को बेचकर हंसी खरीद लेंगे,
मेहनत को बेचकर कुछ पल खरीद लेंगे ,
जब होगा मुकाबला तो संसार देखगा ,
हम तो वो हैं जो अपने आप को बेचकर
आपकी दोस्ती को खरीद लेंगे
दिन हुआ है तो रात भी होगा
हो मत उदास कभी बात भी होगा
******************************
ना सच्चा प्यार है, ना BMW कार है,
फिर भी ज़िंदगी में खुश हूँ , क्यूंकि मेरे साथ
खड़े मेरे करोड़ों के यार है
“दोस्ती लाइफ में उजाला कर देती हैं,
हर पल में ख़ुशी भर देती हैं…..,
कभी जगमगा के बरसती हैं कोमल दिल पे,
कभी उदासी में भी मनोरजन भर देती हैं.”
oxygenकी तरह मेरी साँसों में रहना;
खून बनके मेरी नस-नस में बहना;
Dosti होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
इतने प्यार से दोस्ती की है
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगा
******************************
जिसकी stupid बाते भी लगती हो cute
सच्चा लगता है जिसका हर झूठ
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE
उसे कहते हैं Friend With Rocking Style
******************************
Dosti Shayari
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है
******************************
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
******************************
Read also – Best Hindi Shayari
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोका ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यदि बसा के
******************************
दोस्ती भी क्या अजीब सा रिश्ता होता है,
ये भी बस कुछ नसीब वालो को मिलता हैं
जो पकड़ लेते हैं सच्चे दोस्त का दामन
समझ लो खुशिया उनके सबसे करीब होती हिं
तारों के साथ चाँद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
कभी भी काटों से मत घबराना मेरे यार।
क्योंकि काटों में भी फूल मुस्कुराता है।
******************************
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है
******************************
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में कौन कहा होगा
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में
******************************
गुलाब की सुंगध को चुराया नहीं जा सकता,
सूरज की चमक को छुपाया नहीं जा सकता,
दूरियां कितनी भी हो जाए दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जा सकता
******************************
friendship shayari in hindi
दोस्ती का तोफ़ा सबको को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो सभी बाग़ीचे में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यूंकि
टूटा हुआ फूल कभी भी काम नहीं आता
*****************************
Read also Udas shayari
सभी दोस्त से बात करना चाहत है हमारी,
सब दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करें या नाकरे,
लेकिन सभी दोस्त को याद करना आदत है हमारी
******************************
लोग चेहरा देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम सच्चाई देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
******************************
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे।।
******************************
हमेशा उलझे हुए सवालों से डरता हु मै,
ना जाने क्यों सिर्फ तन्हाई में बिखरता हु मैं
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता हु मैं ..
******************************
आंसू बहे तो दुःख होता है,
दोस्ती के बिना ज़िन्दगी कितना उदास होता है ,
उम्र हो आपकी सूरज जितनी लम्बी,
आप जैसे प्यारे दोस्त
कहाँ हर किसी के पास होता है।
****************************** .
दोस्ती दुःख नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का पूरी ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये कुछ दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम पर ही रोशन ये पूरी कायनात है।
******************************
Read more Life quotes
जिंदगी के संघर्ष का साहिल है आपकी दोस्ती
दिल के सपनो की मंजिल है आपकी दोस्ती
जिंदगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे आपकी दोस्ती!!
******************************
प्यारे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
न तो किसी कि नजरों मे न ही किसी के कदमों में।
******************************
दोस्ती है वो मुस्कान जो कभी चेहरे से नहीं होती है,
दोस्ती है वो खुशबू जो हमेशा साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है।
******************************
ए मेरे प्यारे दोस्त
मैं हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते हु,
रहो हमेशा सलामत तुम बस
यही ख़ुदा से दुआ किया करता हु।
******************************
पता नहीं किस्मत ने कैसे तुम जैसे
सच्चे दोस्त से मिला दिया हमें,
कभी अनजान था जो face पहले,
उसे सच्चा दोस्त बना दिया है
******************************
यार नींद नहीं आती जब तू दुखी होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू उदास होता है,
शायद ये अटूट दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल तभी खुश होता है जब तू मेरे पास होता है।
******************************
अब दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का प्यारा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी धोखा ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
******************************
अगर विश्वास हैं तभी दोस्ती है,
दोस्ती है तभी प्यार है,
प्यार है तो लाइफ भी अच्छी है,
ये सब तभी मिलता हैंअगर दोस्ती सच्ची है।
******************************
दोस्ती में Tumhra जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए Dost,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे
******************************
जुल्म करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दुआ से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का डर नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
******************************
Also Read : Dard bhari shayari in english
दोस्ती life का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये अकेले में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
******************************
पलकों से राहो के काटे हटा देंगे,
फूलों का क्या हम तो अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम हर चीज़ को मिटा देंगे
*****************************
“कुछ लोग धन पर नाज़ करते हैं,
कुछ लोग शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा सच्चा प्यारा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”
*****************************
आज हम हैं तो कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब सिर्फ हमारी बातें होंगी,
कभी शायद पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद Aapki आँखों से बरसातें होंगी.
*****************************
जो तुम्हे हमेशा याद आये तो
समझो तुम उससे प्यार करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करते हैं
*****************************
न जाने दशको बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे यादो मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है books मे
*****************************
“चाँद के सामने शाम नहीं होती,
चाहने वालो से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे हर रोज मुलाकात नहीं होती
*****************************
हर खुशी हमेशा दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से Zindagi दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती सम्भाल के रखना,
हर किसी को Friendship नसीब नहीं होती।
*****************************
काश वो समय साथ बिताए ना होते,
तो आँखों में ये बूंद आए ना होते,
जिनसे रहा ना जाए एक मिनट भी दूर,
काश ऐसे दोस्त बनाए ही ना होते।
*****************************
एक जैसे friends सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी कभी हमारे नहीं होते,
आपसे friendship करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते
*****************************
साथ देने वाले लोग
हालात नहीं देखा करते है
सारी खुशियों पर भारी
एक कमी तेरी
दोस्त सच्चे होने चाहिए
अच्छे तो कुत्ते भी होते है
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाले दोस्त,
ज़िंदगी में सारे कांड कर चूका होता है
ये प्यार के चक्कर में लोगो ने
Best Friends जरूर खोए होंगे
अक्सर बुरे वक्त में लोग कैसे हो आप से,
कौन हो आप पर आ जाते है
बस एक सच्चा दोस्त ही काम आता है
तुम जो कहती हो छोड़
दो अपने आवारा दोस्त को
क्या तुम मेरा जनाज़ा उठा सकती हो
Also read: life shayari in english
दोस्ती नाम है ज़िन्दगी की कहानी का,
दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का,
ये कोई कुछ पल की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
*****************************
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती है,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नजरिया है
वरना दोस्त भी प्यार से कम नहीं होती
करके काजल दोस्ती एक दिन,
मैं भी उतरूंगा तेरी आँखों में
कुछ ऐसे दोस्त आते है ज़िंदगी में,
बस फिर वही ज़िंदगी कहलाते है
असली ज़िंदगी वही जीते है,
जो दोस्त के साथ अदरक वाली चाय पीते है
चाहे तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है
एक दोस्त ही है जो हर वक्त साथ देता है
दोस्त के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
अकेले हो तो राहे भी सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त की जरुरत होती है
क्यूंकि उसकी दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है
दर्द बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
याद बहुत आयेंगे पर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो एक बार हमें बुलाना ,
स्वर्ग में होंगे तो भी लौट के आएंगे।
जहा मोहब्बत छूट जाए,
वह दोस्ती सहारा बनती है
केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे हम अपनी selfrespect और
Ego से भी ऊपर रखते है
जरूरत लिखनी थी
मैं दोस्त लिखकर आ गया
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है
एक चाहत होती है दोस्त के साथ जीने की ज़नाब
वरना पता तो हमे भी है की मरना अकेले ही है
दोस्त
मेरी भी ज़िंदगी के कई किस्से है…
तुम जैसे दोस्त जो मेरे हिस्से है…
दोस्ती शाम की तरह होती है
उसके बिना दिन भी अधूरा है और रात भी
होती रहेंगी मुलाकाते तुमसे
नज़रो से दूर हो दिल से नहीं
दोस्त भी ऐसे मिले है मुझे
याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते
यह दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचा
अल्फाज सिमट से गए
ख़ामोशी गहरी हो गयी
जब दोस्ती के बीच आया प्यार,तो दोस्ती जहरी हो गयी
The post 100+ Dosti shayari (दोस्ती शायरी) appeared first on shayari on love.
إرسال تعليق