Heart touching quotes in hindi – हेल्लो आप का स्वागत हैं shayari1 पर, आज हम दिल को छु लेने वाली शायरी लाये है जो आप को बहुत पसंद आने वाली हैं शायरी, हर कोई पसंद करता है और हर कोई शायर भी बनाना चाहता हैं क्योकि ये सीधे हमारे दिल को छु लेती हैं
कोई धन की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी हैं ये “ज़िंदगी” का..
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया!! ??
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,दरिया तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में खामियां तलाश करता हूँ।
Heart touching quotes in hindi
बिन बात के ही रोने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें.. मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है!
कभी फुरसत में ही याद कर लिया करो हमे
सिर्फ दो पल मांगते हैं पूरी ज़िन्दगी नहीं
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ मानव बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के साथ खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,
खयालो मे किसी और को ला ना सके,
उसको देख के आशु तो पोछ लिया,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा ना सके..
Heart touching Shayari
तेरे बाद हमने इस
दिल का दरवाजा खोला ही नहीं
वरना बहुत से चाँद आये
इस घर को सजाने के लिए
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है
यह भी पढ़े: अनमोल दोस्त शायरी
ऐसा नहीं था कि इस दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी
लेकिन इन हाथों में तेरे नाम की लकीर ही नहीं थी
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
Read also Mast shayari
खुदा मुझ पर एक नजर कर दे
उस अजनबी को मेरा हमसफर कर दे
जब भी वो सांस ले उसे मेरा नाम सुनाई दे
मेरी चाहत का उस पर इस कदर असर कर दे
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,😘
साँसों मे छुपी ये हयात तेरी हे,😍
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,💓
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है..💖😘
ना कर इतना प्यार इस बेवफा जिन्दगी से ऐ मेरे दोस्त,
एक दिन तेरा सौदा ये मौत से कर आएगी..!!!❤
इंसान हँसता तो सबके सामने है
मगर रोता सिर्फ उसी के सामने है
जिस पर वो हद से ज्यादा ट्रस्ट करता है
Heart touching Status
बड़े नसीब से तेरा प्यार मिला है
बड़ा हसीन ये इंतजार मिला है
मिल गया जहाँ मिल गई मंजिल हमको
नहीं खोल रहा है भगवान्
इस बार भी कामयाबी के दरवाज़े
मेरे लिए शायद
और बड़ा दरवाजा ढूंढा है उस ने मेरे लिए।
Read also – Dard bhari shayari in english
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
हमारी चाहत है उन्हें अपना बनाने की,
हमे तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
Read also – Attitude status
हम जैसे कीमत से नहीं
किस्मत से मिलते है
अगर तुम जी सकते हो हमारे बिना
तो मरेंगे हम भी तुम्हारे बिना
किसी का दिल दुखाकर
अपने लिए खुशियों की उम्मीद मत रखना
तुम जरुरी हो मेरे लिए,
जिक्र हर बार जरुरी तो नहीं
उसके ख्वाब जब दर्द देने लगे,
फिर मैंने देखने ही छोड़ दिए
किसी को पानी लेने भेजो
तो पहले खुद पीता है,
ऐसी ही ज़िंदगी है जनाब,
हर कोई अपने लिए ही जीता है
Read also – Jabardast shayari
जब वफ़ा का जिक्र होता होगा,
तुम्हे तो शर्म आती होगी ना
The post 44+ Heart touching quotes, shayari, Status in hindi appeared first on shayari on love.
إرسال تعليق