Funny Shayari in Hindi,Funny Status, Comedy : शायरी का उपयोग प्रेम की भावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। खूबसूरती से लिखा और सुनाया गया शेर, प्रेमी के लिए अपने दिल की बात प्रेमी के सामने डालना आसान बनाता है। हिंदी में मजेदार शायरी के विशाल संग्रह का आनंद लें, अपने आप को व्यक्त करने और दिल में गहरी भावनाओं को व्यक्त करने का अनूठा काव्यात्मक तरीका है। कॉमेडी शायरी इसे व्हाट्सएप, जीमेल, टेक्स्ट मैसेज, फेसबुक या ट्विटर आदि के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें। Funny Status





यहां पढ़िए लेटेस्ट Funny Shayari in Hindi, हमने Funny Shayari in Hindi / Funny Status का सबसे अच्छा संग्रह प्रदान किया जैसे हिंदी कॉमेडी शायरी, नई मजेदार शायरी, सर्वश्रेष्ठ मजेदार एसएमएस, मजेदार शायरी, दोस्त, प्रेमिका, पति / पत्नी के लिए मजेदार शायरी, व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए हिंदी में मज़ेदार स्थिति। हमारे कॉमेडी शायरी संग्रह हिंदी और अंग्रेजी फ़ॉन्ट में साझा करें और आनंद लें। Funny Shayari





Funny Shayari in Hindi





मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई तुम,
मेरे Dil को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे Dil में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।





जिनके घर शीशे के होते हैं…
उनके यहाँ तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बनवाया जा सकता हैं।





मैं और मेरी तन्हाई…
कभी-कभी ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा करते…
तुम होती तो वैसा करते…
और अगर तुम न होती तो…
.
.
अपने पास भी पैसा होता।





इस दुनिया में तो करोड़ो लोग रहते हैं,
कुछ हँसते है तो कुछ रोते है,
पर सबसे ज्यादा सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।





Funny Shayari in Hindi| Funny Status | Comedy Shayari
Funny Shayari in Hind

ये जो लड़कियों के रेशमी बाल होते हैं,
सब लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं हम जैसे लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।





Also Read: Happy Mothers Day Shayari in Hindi 2020





ऐसा कैसे मुमकिन था की किसी दवा से इलाज़ हो जाए ग़ालिब।
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।





तेरे प्यार ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।





शहर के शहर बंद पड़े है,
हर गली नाकाबंदी है ,
तुम पता नहीं किस रास्ते से,
मेरे खयालों में चली आती हो





इस संसार में लाखों लोग रहते हैं,
कोई खुश है तो कोई दुखी है,
पर सबसे जादा खुश वही होता है,
जो हर रात को पैक लगाकर सोता हैं ।





तुझ से नजर कैसे मिलाए ये सनम,
तेरी दायीं आँख कानी और,
मेरी बायीं आँख कानी





कभी मुर्गा तो कभी उल्लू बना देता है, पता नहीं
ये स्कूल के मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।





Read also – Mast shayari





प्यार को सर का दर्द कहने वाले सुनो,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ तक जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही नया घर ले लिया।





शादी करनी थी पर किस्मत खुली ही नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज मिली ही नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई,
अब ताज तो बनाना है लेकिन मुमताज मरती ही नहीं।





Also Read: 50+ Joker Quotes On Success | Joker Movie





काश इश्क का भी इन्श्योरेंस करवाया जाता,
इश्क़ करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
इश्क़ में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।





हमे Dil का आशियाना सजाने से डरते हैं,
बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों लोगो के Dil,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।





उम्मीद करते है आप सभी को हमारा लेटेस्ट Funny Shayari in Hindi का संग्रह पढ़कर अच्छा लगा होगा, अगर आपको अच्छा लगा तो जरूर इन Funny Shayari in Hindi/ Funny Quotes को अपने दोस्तों, करीबी और चाहने वालो के साथ शेयर करे, आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


The post Funny Shayari in Hindi| Funny Status | Comedy appeared first on shayari on love.

Post a Comment