Happy Mother Day shayari 2020: मां के सम्मान में Mother Day मनाया जाता है। यह हर साल पुरे विश्व भर में मई के दूसरे रविवार को में मनाया जाता है। Mother Day के संस्थापक अन्ना जार्विस ने 1907 में माताओं और मातृत्व के सम्मान में Mother Day को मनाने का विचार सुझाया था। वह 1914 में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहीं। वैसे तो हम सभी अपने माँ का बहुत ख्याल रखते है लेकिन आज भी कुछ लोग है जो सम्मान नहीं करते है जो की गलत है। इस दिन लोग अपनी माँ को कुछ ना कुछ उपहार देने की कोशिश करते है।
आज के इस पोस्ट में हम Mother Day पर आपके लिए कुछ हिंदी कोट्स लेकर आए है उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आएगा उससे पहले आपके लिए एक छोटी सी कहानी है, यह कहानी बिलकुल सच है। तो चलिए शुरू करते है। मदर्स डे हिंदी कोट्स, Maa Quotes In Hindi, Mothers Day Slogans In Hindi मातृ दिवस 2020 आदि की जानकारी देंगे।
Happy Mother Day shayari 2020 In Hindi
माँ
बेहद मीठा कोमल होता है,
Maa के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
Happy Mothers day
रुके तो तू चांद जैसी है,
चले तो लगे हवाओं जैसी है,
वह Maa ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते हुए जीवन में कोई
गम नहीं हो पता ,
दुनिया साथ दे ना दे लेकिन मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे
मिलने को तो लाखों
लोग मिल जाते हैं,
पर Maa जैसा कोई
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे
मैं अपनी माँ से कोई भी सवाल पूछ लू
वो उसका फ़ौरन जवाब बन जाती है
मेरे राहो के काटे चुन वो खुद गुलाब बन जाती है
Read also – Maa shayari
खुश रहे उसका परिवार मन्नत वो मांगती है
घर को कैसे बनाते है जन्नत वो सिर्फ माँ जानती है
माँ का दिन नहीं होता
माँ से ही दिन होता है
माँ का आंचल नहीं खुदा का वो घर है
महफूज हो आप जहा भी हो इस बात पे कोई शक नहीं
क्युकी दुआ में उसके इतना असर है
बोल नहीं पाते थे जब हम
तब भी समझ लेती थी वो
और आजकल औलाद कहती है
आप नहीं समझोगी “माँ”
Read also – Dosti shayari in hindi
वो जमीन मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊ कहीं उसे छोड़ के
मेरी माँ के कदमों में सारा जहाँन है
उसके रहते जीवन में कोई ग़म नहीं हो सकता
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
माँ है मोहब्बत का नाम
माँ को हज़ारों सलाम
कर दे फ़िदा ये ज़िंदगी
ये बच्चों के नाम
ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस Maa को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!
तेरे ही आंचल में निकला पूरा बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
बस एक माँ ही है
जो पहचान लेती है की
आँखे सोने से लाल हुई है या रोने से
Read also – Mothers day best shayari
मेरे दिल का बस यही है कहना है की ,
वह मां तुम बस ऐसे ही मेरे साथ रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी ये दुनिया मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे
यह भी पढ़े : sad shayari in hindi for girlfriend
तपते बदन पर
बिगर माल लगती है Maa…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे
जन्नत का हर लम्हा
दीदार किया था
गोद में उठाकर जब
माँ ने प्यार किया था
HAPPY MOTHER’S DAY
मंजिल बहुत दूर और सफर बहुत है
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती कब की ये दुनिया हमे
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है
Happy Mothers Day 2020
तेरे ही अंचल में निकला बचपन
तुझसे तो ही जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते है लेकिन
पर मेरे लिए तो भगवान है
बेहद मीठा कोमल होता है,
माँ के प्यार से ज्यादा
कुछ अनमोल नहीं होता है
Happy Mothers Day 2020
जो मेरे चेहरे पर मुस्कान देखने को मरती है
जो मेरे खुशी के लिए हर कुछ करती है
जो मेरे लिए ज़माने से भी लड़ती है
ऐसा और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है
माँ तो माँ होती है जान लेती है की
आंखें सोने से लाल हुई है या फिर रोने से लाल हुई
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती है
उस घर में कभी बरकत नहीं होती है
Happy Mothers Day 2020
भूखी रहती है लेकिन हमे बुखा रहने नहीं देती है,
माँ तेरा ये हिसाब का तरीका नजर नहीं आया
माँ को पूजने वालो ने देखा ही नहीं
भीड़ में कोई माँ भी भूखी थी
बड़े से बड़ा गम भी जरा सा लगे,
तेरे होने से घर भरा सा लगे
HAPPY MOTHER’S DAY
माँ वो है जो बाकी सभी की जगह ले सकती है
लेकिन उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है
कोई आपको छोड़के चला जाए
तो कभी गलत
कदम मत उठाना
बस एक बार अपनी माँ के बारे में सोचना
या माँ के गले लग के रो लेना सारा गम भूल जाओगे
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह सबके दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस Maa होती है.
Happy Mother’s Day !!!
Also Read : Life Shayari
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
Happy Mother Day shayari 2020
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
Happy Mothers Day 2020
M” is for the million things she gave me,
“O” means only that she’s growing old,
“T” is for the tears she shed to save me,
“H” is for her heart of purest gold,
“E” is for her eyes, with love-light shining,
“R” means right, and right she’ll always be.
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी है
The post Happy Mothers Day Shayari in Hindi 2020 appeared first on shayari on love.
إرسال تعليق