Jabardast shayari in hindi – दोस्तों आज मैं आपके लिए Dil khush karne wali shayari और कुछ Jabardast shayari शायरी लाया हु हम हर रोज अपने दिन भर के काम से थक जाते है इसलिए हमें हर समय मूड फ्रेश करने के लिए किसी न किसी चीज़ की जुरुरत होती हैं इसके लिए आप Jabardast shayari in hindi पढ़कर अपने मन को खुश रख सकते हैं





शायरी जो आपके दिल को छु जाए और आपको वाह बोलने पर मजबूर कर दे कुछ इस तरह की शायरी आज मैं आपके लिए लाया हु शायरी पढना किसे पसंद नहीं हैं आजकल तो Tik Tok ने पता नहीं कितने लोगो को शायरी से ही Tik Tok स्टार बना दिया हैं क्योकि शायरी इतनी Jabardast होती है की सीधे दिल पर जा कर लगती है और दिल को छु लेती हैं





अब उनकी मोहब्बत पर हक़ तो नहीं रहा
पर धड़कन कहती हैं
आखरी सास तक इंतज़ार करू उसका





किस्मत की किताब भी क्या लिखी हैं ऊपर वाले ने
पन्ने तो सारे हैं पर मोहब्बत का ज़िक्र नहीं





jabardast shayari in hindi
jabardast shayari in hindi




उन्होंने इश्क थोड़ी किया
जो गम की किताब लिखे
कलम और किताब इधर लाओ दोस्तों
इस बेवफा के बारे में हम लिखे





किसने कहा ज़िन्दगी छोटी होती हैं
यारो तुमने जीना ही देर से शुरू किया
जब तक आप जीना शुरू करते हो
तब तक समय ही खत्म होने वाला था





बस तुम्हारा साथ हो
चाहे पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो
कर लेंगे सबका सामना
बस साथ जीने या मरने की बात हो





jabardast shayari
jabardast shayari




बड़ा संभाल के रखा हैं मैंने
उन लम्हों को जो बिताये तुम्हारे साथ
जानते हैं हम अच्छे से
तुम बहुत याद तो आओगे पर लौट कर कभी नहीं





बड़े अलग हैं वो
उन्हें इश्क भी करना हैं
वो भी दोस्ती की आड़ में





पता नहीं क्या किस्मत में हैं हमारी
हम तो उन्हें रूठने पर भी मना नहीं पाए
और लोग तो रूठी तक़दीर भी मन लेते हैं





dil khush karne wali shayari
dil khush karne wali shayari




ज़िन्दगी में कभी न मिलने वाला
वादा वो लेकर चले घाए
दिल में दर्द वो हद से भी जादा देकर चले गए





प्यार में इतना अन्धा था
बस खोते गया सब कुछ
बस उन्हें ही पाने किए लिए
पर तक़दीर ही ख़राब थी
मिले वो भी नहीं





ज़िन्दगी का मौत से किया वादा
अब निभाना पड़ेगा
दोस्तों लगता हैं इतना ही था मेरा सफ़र
लगता है अब मौत की तरफ जाना पड़ेगा





dil khush karne wali shayari hindi
dil khush karne wali shayari hindi




दर्द भी दिया जायेगा और मलहम भी लगाया जाएगा
ये जिंदगी हैं भाई यहाँ तारीफ तो होगी ही
और जलील भी किया जायेगा





मोहब्बत करने वालो बस इतना समझ लेना
जब इश्क की गलियों में कोई तीसरा आ जाता हैं
वो रिश्ता कोरोना से भी खतरनाक बन जाता हैं





सोचा था जी लूँगा तेरी बेवफाई का गम लेकर
पर अब लगता हैं अब तेरी यादे
मुझे थोडा थोडा तोड़ कर मार ही देगी





बड़ा अच्छा लगा था
जब हमारी मोहब्बत बरसो बाद मिले
पर हम उन्हे छु भी ना पाए
वो अमानत किसी और के निकले





कभी मत सोचना
हम भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी हो तुम हमारी
मर भी जायेंगे तो भूलेंगे नहीं तुम्हे





खुश रह ए मेरे दिल मोहब्बत का दर्द सह लिया तूने
वरना लगो खत्म हो जाते हैं दर्द मिटाने के लिए





अगर वो आज कर रही है नज़रअंदाज
तो बुरा न मान मेरे यार
बेपनाह चाहने वाले को
रुलाने का रिवाज हैं इस दुनिया का





भूले नहीं हैं हम अपने गुनाह
एक तो इश्क कर लिए
दूसरा तुझसे कर लिया
तीसरा हद से जादा कर लिया





तोड़ कर दिल मेरा पूछ रहे थे वो
क्या तुम्हारा दिल भी किसी ने थोडा हैं





उन्हें बेवफा कहे तो कैसे कहे
वो करते भी तो क्या करते
सेकड़ो चाहने वाले थे उनके
किस कसी से वो वफ़ा करते





Read also – Mast shayari





जो था मैं अब वो रहा नहीं
अब जो बचा हु वो मुझे भी पता नहीं





ख़ुशी से शुरू और दर्द पर ख़त्म
यही वो अपराध है
जिसे सभी मोहब्बत कहते है





दरिया न हो तो नाव किस काम की
मोहब्बत न हो तो ज़िन्दगी किस काम की
अपनों के लिए बार बार कुर्बान है ये ज़िन्दगी
जब अपने साथ न हो तो ये जिंदगी किस काम की





पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो साथ हो न हो, लेकिन दिल पर राज हमेशा उसीका रहता है





एक तेरे होने से ज़िंदगी,
ज़िंदगी लगती है





बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जब भी सोचता हूँ, बस महक जाते है!





Read also – Funny Shayari in Hindi




























The post Jabardast shayari in hindi | Dil khush karne wali shayari appeared first on shayari on love.

Post a Comment