Relationship shayari in hindi – रिश्ते हम जिंदगी के हर मोड़ पर निभाते हैं क्या कभी आपने बिना रिश्तो के जिंदगी की कल्पना की हैं जरा सोचिये अगर आज आपकी ज़िन्दगी में आपके चाहने वाले न होते तो क्या आप इस ज़िन्दगी को इतने दिनों तक ख़ुशी से जी पाते





ये हर कोई जानता हैं बिना रिश्तो के जिंदगी को जीना संभव ही नहीं क्योकि जिंदगी तो रिश्तो के डोर के बिना चल ही नहीं सकती जब कोई पैदा होता हैं तब से ज़िन्दगी की आखरी सास तक रिश्तो से बंधा होता हैं और यही सच्चे रिश्ते हमारी ज़िन्दगी को ज़ीने का एक मकसद देती हैं





इसलिए आज मैं आपके लिए Relationship shayari लाया हु जो आपके रिश्तो को मजबूत करने के लिए रामबाण का काम करेंगे relationship shayari in hindi





love relationship shayari in hindi





जब सच्चे रिश्ते बंधे जो दिलो से
तो कभी टूटते नहीं मजबूरी से





कोई रूठ जाये तो मनाना सीखो
और जब टूट जाए तो सजाना सीखो
रिश्ते तो बनते से किस्मत से
बस इन्हें सच्चे दिल से निभाना सीखो





रिश्तों में मोहब्बत की मिठास रहे,
कभी भी न ख़तम होने वाला एहसास रहे,
सिर्फ कहने को हैं छोटी ये जिन्दगी,
बहुत लंबी हो जाये अगर रिश्तों का साथ रहे





प्यार में विश्वास रहने दो,
चेहरे पर हर वक्त मुस्कराहट रहने दो,
यही तो असली अंदाज हैं life जीने का,
न खुद दुखी रहो न किसी को रहने दो…





Read also – Jabardast shayari





कभी मौका मिले तो
अपने आप को इस हुनर को जरूर आजमाना,
जब जंग हो अपने चाहने वालो से
तो हक़ समझकर हार जाना…





मैं खुश हु इस अंधरे में, ऊपर वाले
क्योकि मैंने देखा हैं
अपनों को बेनकाब होते हुए





उसने अक्सर मुझसे कहा
मोहब्बत फूल जैसा होता हैं
पर मैं प्यार में था अँधा
बिकता फूल बाज़ार में देखकर भूल गया
वो चली गयी फिर एहसास हुआ
जब फूल बिक सकते हैं तो मोहब्बत क्यों नहीं





मशहूर होना पर मजबूर न होना,
पैसो के नशे में कभी चूर न होना,
भले ही कदमो में हो दुनिया आपकी
पर पैसो के लिए अपनों से दूर न होना





Read also – Mothers day shayari





कल दोस्त मुझसे पूछ बैठा
“बदलना” कहते किसे हैं
मैं सोच में पड़ गया
मिसाल किस की दूँ?
“उस बेवफा ” की या “अपनों” की.





रिश्तों की बुनाई:
अगर दिल से हुई है, तो खत्म होना मुश्किल है;
और अगर मतलब से हुई है, तो टिक पाना मुश्किल है।





अपने रिश्तों को मौसम की तरह न बनाये,
जो आये और कुछ समय बाद बदल जाये;
बल्कि रिश्तो को पेड़ के तरह बनाये
जो ज़िन्दगी भर प्यार की छाव देते रहे





जब भी मौका मिले कुछ कह दीजिये
क्योकि ख़ामोशी रिश्तो को खोखला कर देती हैं





मिलना जरूरी हैं अगर रिश्ते बनाने हैं,
सिचकर भूल जाने से तो फसल भी सूख जाते हैं।





अगर रिश्तों में दरारे हैं तो उन्हें भरना ही बेहतर हैं
गड़े मुर्दे उखाड़ोगे तो रिश्तो में बदबू फैल जाएगी





कुछ पल लगते हैं,
रिश्तों का ख़तम करने में ।
और सारी ज़िन्दगी बीत जाती हैं
एक रिश्ते को बस बनाने में।





रिश्ता उस Book की तरह होता है।
जिसे लिखने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है।
लेकिन इस Book को जलने में
कुछ ही पल का वक्त लगता है।













The post Rista shayari | love relationship shayari in hindi appeared first on shayari on love.

Post a Comment