Mast shayari – हम सभी जिंदगी में हमेशा खुशियों की तलाश में होते हैं पर दुःख कभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता पर बुरे दिन कभी न कभी खतम हो ही जाते हैं और फिर अच्छे दिन आते हैं ज़िन्दगी इसी तरह सुख और दुःख के साथ चलती हैं





हम सभी जिंदगी में मस्त रहना चाहते है हम हर एक कार्य इसलिए करते हैं ताकि हम खुश रह सके पर कभी कभी खुशिया हमारे पास होती हैं और हम पहचान भी नहीं पाते इसलिए दिन बुरे चल रहे हो या अच्छे हम हमेशा खुश रहना चाहिए क्योकि हम खुश तभी रह सकते हैं जब हम ज़िन्दगी को जिंदादिली से जिए





इसलिए आज मैं आप सभी के लिए मिक्स Mast shayari लाया हु जहा पर आप Mast mast रोमांटिक और Mast love शायरी पढ़ सकते हैं मैं उम्मीद करता हु आपको हमारा ये पोस्ट जरुर पसंद आएगा





Mast shayari





ख्वाबो में आते हो कभी हकीकत में भी आओ ना
बहुत तड़प रहा हैं दिल आपकी याद में
आकर इसी की धड़कन बन जाओ ना





मैं सो नहीं पाता रातो में
लगता हैं तुम याद करती हो जज्बातों में
खुद को समझाकर खुद जो जाता हु
लगता हैं मैं भी आपके सपने में आता हु









जिसने भी कहा हैं सच कहा हैं
दोस्ती रिश्तो से नहीं
बल्कि दिल से पैदा होती हैं





जो कभी हमारा दिल चुरा कर ले गए थे
आज उन्हें देखा हमने
किसी और का दिल चुराते हुए





Mast love shayari





मिलने आई थी मुझसे वो बेवफा
बेवफा का इनजाम भी मुझे तोहफे में दे गयी





दिलचस्प हो तुम जबरदस्त हो तुम
मेरी महबूबा बड़ी मस्त हो तुम





mast shayari
mast shayari

बड़ी अजीब लड़ाई है दिल और दिमाग के साथ
दिमाग कहता हैं आखो को सोने दे
और दिल कहता हैं आखो को थोडा और रोने दे





रिश्ते बनाने में तो सालो लग गए
पर जाने वाले को तो बस एक बहाना ही चाहिए था





जब जब वो मेरी वजह से दुखी थी
हमें बड़ा बुरा लगा
पर जब भी मैं उसकी वजह से दुखी था
उसे घंटा फर्क पड़ता था





सपना बनाकर मुझे अपनी रात में भर लो,
एक दूजे से दूर न होंगे चलो आज ये वादा कर लो,
टूट जाएंगे हम अगर जो फासले हो गए,
न जाने कल न मिले चलो आज कुछ बाते कर लो





mast mast shayari
mast mast shayari

जो आज मैं तकलीफ में हु
तेरा दिया हुआ ही तोहफा हैं
मैं तो आज भी तुझे माफ कर दू
एक बार आओ तो सही मेरी जान
आखिर तुम्हे किसने रोका हैं





Also Read: Joker Quotes On Success





काश तुम्हारे बिना भी हमारी भी कोई हस्ती होती
पर मेरी ज़िन्दगी ही तुम हो





फर्क तो लोगो की सोच में हैं
वरना सच्ची दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं





mast love shayari
mast love shayari

हमे पता हैं इश्क में जल्दी अच्छी नहीं होती
जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना
पूरी ज़िन्दगी आपका इंतज़ार कर लेंगे





इन आखो में न जाने कितने सपने छाय हैं
हम तो वो आशिक हैं
जो आपकी मोहब्बत के सताय हैं





Read also – Very Sad shayari





उनकी आखो की दरिया में
हम यु बह गए
दिल लगा के हम यु रह गए
वो छोड़ गए हमे इस हाल में
आखिर कैसे हम इश्क का गम सह गए





mast shayari
mast shayari

जिसका हक़ हैं उसे ही मिलेगा
इश्क पानी नहीं जो सबको पिला दे





क्या जबरदस्त हैं चेहरा तेरा
उसे रेशम सी जुल्फों का पहरा तेरा
हुसन ऐसी जैसे की कोई खवाब हो
और बदन भी सुनहरा तेरा





उनके हो चुके हो तो अब भी निकल जाओ
खुद को गवा चुके हो तो अब भी संभल जाओ
ऐसा कोई तो जरुर होगा जो तुम्हे खास मानता होगा
क्या पता वो आपको आपसे जादा जनता होगा





Read also – Funny shayari





मेरी मोहब्बत मेरी ज़िन्दगी हो तुम
इश्क का दूसरा नाम हो तुम
जरुरत नहीं जरुरी हो तुम
जिसे कभी खोया न जाये वो चीज़ हो तुम





जिसकी वजह से बिगड़ा सब कुछ
उससे दूर से देखना कितना अजीब हैं
उसने हसकर आज फिर पूछा हाल मेरा
मैंने फिर कह दिया यहाँ सबकुछ ठीक हैं





कभी दुःख भी मुस्कुराकर सह लेता हु
कभी रोकर भी जी लेता हु
क्या करू जिंदगी हैं मरकर भी जी लेता हु





Read also – Dosti shayari





माँगा था जिससे उम्र भर सहारा
चंद दिनों मे उससे मैं हारा





कभी लड़ाई तो कभी मस्ती,
कभी रोना तो कभी हसना,
छोटा सी जिंदगी और छोटे से सपने,
एक मोहब्बत की कस्ती
और अपनों के साथ मस्ती










The post 30+ Mast romantic shayari in hindi | Mast mast love shayari appeared first on shayari on love.

Post a Comment