Love status को किसी के लिए हम अपनी भावनाओं के रूप में प्रकट करते है। अपने चाहने वाले को या अपने प्रेमी/ प्रेमिका को Love Status के द्वारा अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते है। Love status in Hindi आपको अपनी दिल की भाषा में , उस विशेष और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के लिए अपनी असीम भावनाओं को लिखने में मदद करने के लिए सबसे अच्छा है। हम यहां आपके लिए Love status के बारे में एक अच्छी सी Shayari की सूची और संग्रह को तैयार किया है ।





प्यार दुनिया का सबसे प्यारा और शानदार एहसास है। कोई भी भावनाओं को समझा नहीं सकता है जब वह प्यार में है। Shayari1 आपको शब्द या प्रेम का दर्जा देता है जिसके द्वारा आप अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। आजकल लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस को किसी विशेष या पूरी दुनिया के प्रति अपनी प्रेम भावनाओं को दर्शाने के लिए सेट करना चाहते हैं। बेस्ट लव स्टेटस और कोट्स की हमारी सूची आपको उचित पंक्तियों, उद्धरणों को खोजने में मदद करती है, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें विशेष महसूस कर सकते हैं। तो, अब अपना समय बर्बाद मत करो, यहाँ सबसे अच्छी प्रेम स्थिति का जायज़ा लें।





Love Status In Hindi





उसके मीठे होंठ और मुझे सुगर का रोग,
हकीम साहब तुम रहने ही दो हमसे नहीं होता परहेज





इश्क़ की आखिरी नस्ल है हम
अगली पीढ़ी को बस जिस्मों की जरूरत होगी





लगता है वो भूल गए है मुझे,
टीवी के दूरदर्शन चैनल की तरह





बड़ी लम्बी ख़ामोशी से गजुरा हूँ मैं,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे





तुम ही थे और हमेशा तुम ही रहोगे
जब दिल एक ही है तो
दिल में रहना वाला भी एक ही होगा





Also Read: 50+ Joker Quotes On Success | Joker Movie





कल तक सिर्फ अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक-एक धड़कन पे हुकमत है तुम्हारा





मेरे दिल से उसकी हर एक गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्करा कर पूछती है नाराज हो क्या





सुकून क्या है हम नहीं जानते
ये वो है जो आपसे बात करके मिलता है





मेरी हसीं, मेरी खुसी, मेरी मुस्कान हो तुम
सुनो मेरा सुकून मेरा चैन मेरी जान हो तुम





बस तुम थामे रहना हाथ मेरा उम्र भर
वादा है नहीं पूछेंगे कहा जाना है





Love Status In Hindi





तुझे चाहा बहुत पर कभी जताया नहीं,
दोस्ती का रिश्ता भी ना खो दू
इसलिए कभी बताया भी नहीं





लाखों लोग मिलकर दुनिया बनाते है
मगर मेरी तो दुनिया ही तुम हो





मत रोना किसी को याद करके इतना
जिनके लिए रो रहे हो वो किसी
दूसरे को खुश करने में व्यस्त होते है





Also Read : shayari on life





जहा दिल भर जाता है
वह बहाना मिल जाता है





तुझसे अब रिश्ते कुछ ऐसा है
ना नफरत है ना इश्क़ पहले जैसा





जिन रिश्तों में आगया है वायरस
उन सभी रिश्तों को सेनातीयज कीजिये





याद कर लेना तुम हमे
कोई भी जब पास ना हो
चले आएंगे एक आवाज में भले ही हम खाश ना हो





Also Read: Happy Mothers Day Shayari in Hindi 2020





रस्ते ने चाहा तो फिर मिलेंगे हम
मंजिलो का तो कोई इरादा नहीं दिखता





अब मरते नहीं तो और क्या करते यारो
गले लगकर धीरे से बोली अगले जन्म मैं तेरी





काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
तुम आ कर गले लगा लो मुझे मेरी इज़ाजत के बगैर





देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तुने इश्क़ बेमिसाल किया था





अगर तुम मौत भी बन कर आओगे, फिर भी
हम राज़ी हो जायेंगे तुम्हारे साथ चलने के लिए
इस कदर मोहब्बत करते है तुमसे





ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू ही मिले यही है मेरी ख्वाइश





सुलझा हुआ सा शांत समझते है मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमे, कोई दूसरा भी है





सितम हमारे सारे छाट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है तुम हमे डाट लिया करो





उम्मीद करते है ऊपर दी गयी Love Status In Hindi या love shayari आपको जरूर पसंद आई होगी, इसे अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करे उन्हे भी बहुत पसंद आएगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई समस्या या सुझाव या किसी विशेष प्रकार की shayari चहते है तो नीचे कमेंट करके बातए। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।


The post Love Status In Hindi| Love Shayari in Hindi appeared first on shayari on love.

Post a Comment